अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिए जाने की मांग

राज्यपाल के नाम भैंसदेही एसडीएम को सौंपा ज्ञापन  

 

बैतूल। भैंसदेही, आठनेर एवं भीमपुर ब्लाक में अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर शनिवार जिला पंचायत सदस्य रामचरण इड़पाचे के नेतृत्व में मप्र आदिवासी विकास परिषद, युवा आदिवासी विकास संगठन एवं समस्त आदिवासी सामाजक संगठन ने राज्यपाल के नाम भैंसदेही एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन के माध्यम से जिला पंचायत सदस्य रामचरण इड़पाचे ने बताया कि अतिवर्षा के कारण भैंसदेही, आठनेर एवं भीमपुर ब्लाक में फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई है। पटवारी द्वारा सर्वे करवाकर जल्द से जल्द किसानों को बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिया जाए। वहीं आठनेर, भीमपुर एवं भैंसदेही ब्लाक में बारिश के चलते जर्जर हुई आंगनवाड़ी भवन एवं शाला भवनों का सर्वे कराकर मरम्मत कार्य किए जाने की भी मांग की है। इसके अलावा पुलिस, बीजेपी विधायक उमाशंकर द्वारा मध्य प्रदेश सदन में धार जिला आदिवासी विधायक पांचीलाल मेंढा के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है जिससे आदिवासी समाज में आक्रोश है। 

--मेंढा जलाशय के किसानों को दे पर्याप्त मुआवजा--

फिल्म अभिनेता जंगल सत्याग्रह के निर्माता निर्देशक प्रदीप उईके, मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष मुन्नालाल वाड़िवा ने भैंसदेही एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया प्राथमिक शाला, निपान्या विकासखण्ड भैंसदेही में पर्याप्त शिक्षक नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है, जिससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय लग रहा है। मेंढा जलाशय के किसान जिनकी भूमि डूब क्षेत्र में गई है, उन्हें मुआवजा नहीं मिल पाया है मुआवजा एवं प्रोत्साहन राशि शीघ्र दिलवायी जाये, बिजली बिल एवं महंगाई को कम करवाया जाये, पटवारी दिलीप गुजरे, जो कि आठनेर ब्लाक में विगत 5 वर्षों से अटैच हैं, उन्हें तत्काल हटाकर मूल संस्था चादू तह भैंसदेही में पदस्थ किए जाने की मांग की है।

--यह पदाधिकारी रहे शामिल--

फिल्म अभिनेता जंगल सत्याग्रह के निर्माता निर्देशक प्रदीप उईके युवा आदिवासी विकास संगठन सस्थापक, मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष मुन्नालाल वाड़िवा, आठनेर ब्लाक अध्यक्ष जयचंद सरियाम, मप्र आवि परिषद ब्लाक अध्यक्ष तुलाराम उईके, कार्यवहक अध्यक्ष आठनेर सुभाष उईके, आठनेर सरपंच संघ ब्लाक अध्यक्ष रमेश उईके कोयलारी, मीडिया प्रभारी मिथलेश कवड़े, बीकेडी ब्लाक अध्यक्ष निलेश धुर्वे, चंद्रशेखर सलामे घोड़ंगा, रामदीन कुमरे, उमेश वटके गारगुड़, रामप्रसाद पटेल सरपंच सुकी, भारत कुमरे भीवापुर, सतीश इवने, राम कुमरे सातकुंड, सहदेव विश्वकर्मा, निखिल धुर्वे, मतर सलामे, कार्तिक कुमरे, नंदकिशोर परते,

प्रकाश उईके युवा समाज सेवी निम्पन्या, झुगरू गोंड कलाकार, कमल परते सामाजिक कार्यकर्ता, मिथलेश कवड़े आष्टी, बबलू धुर्वे, नंदू आह्के, धारासिंह सलामे, पंजाब आहके, चिरंजीलाल मावस्कर, संजय वाडिवा सरपंच केलबेहरा, दर्शन, सोहन सिंह वरखड़े, कार्तिक कुमरे, पिंटू धुर्वे उपस्थित रहे।