दीनदयाल स्वरोजगार कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ हुआ.        
 
युवा ही नई सोच विकास की गति का प्रेरक है - सूरज राठौर 

आठनेर नगर के भवानी कंप्यूटर सेंटर में  दीनदयाल स्वरोजगार कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ किया जिसमे  जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री नरेश जी फाटें नगर परिषद आठनेर के अध्यक्ष सूरज जी राठौर नगर परिषद मंडल अध्यक्ष गोवर्धन राने सीएमओ दिनेश तिवारी उपाध्यक्ष श्री मारुति महाले राजेंद्र कॉलभोर प्रकाश जी गांवडे  मदन जी आजाद मंडल मंत्री गोलू सोनी युवा नेता विशाल पिपरोले प्रतिभा ठाकरे के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें मंच संचालन विशाल पीपरोले  करते हुए सभी अतिथि से बुकलेट का विमोचन और छात्र छात्राओं को शिक्षा संबधी कीट प्रधान किया इसी क्रम में  नगर परिषद अध्यक्ष सूरज राठौर ने संबोधित करते हुए इस कार्यक्रम के संचालक सतीश ठाकरे की सराहना की एवं गरीब बच्चों को शिक्षा देने एवं मध्य प्रदेश सरकार की दीनदयाल रोजगार स्वरोजगार योजना में 60 से अधिक बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं उसके पश्चात नगर  परिषद अध्यक्ष द्वारा निर्धन छात्र छात्राओं को  हर संभव मदद करते हुए  रोजगार के मौके उपलब्ध कराएगी नगर में हो रहे प्रशिक्षण में सरकार की अपेक्षा का पालन किया जाएगा और जितने भी मदद होगी बच्चो को करेंगे जिससे नगर में नई नई उपलब्धि अर्जित होगी  इसी कार्यक्रम में  संचालक सतीश ठाकरे द्वारा सभी अतिथियों का छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया एवम सभी छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित किया