जगदलपुर के दरभा थाना क्षेत्र के ग्राम पखनार में रहने वाले एक ग्रामीण को एक महीने पहले गाय चराने के दौरान एक कुत्ते ने काट लिया था, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल भी लाया गया। लेकिन ग्रामीण वापस अपने घर चला गया, जहां सही समय में इंजेक्शन नहीं लगाने के चलते जहर शरीर में फैल गया और आज सुबह उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि पखनार निवासी सुखो पिता दसरू 45 वर्ष एक माह पहले खेत में मवेशी चराने गया हुआ था, इसी दौरान एक कुत्ते ने हमला करते हुए उसके चेहरे को नोच लिया, घायल ग्रामीण को उपचार के लिए मेकाज लाया गया जहां तीन दिन के बाद ग्रामीण अपने घर चला गया। परिजनों ने उसे समय पर दवाई के साथ ही कुत्ते के काटने पर लगने वाले इंजेक्शन के बारे में भी बताया था ग्रामीण अपने घर से एक किमी दूर पखनार के स्वास्थ्य केंद्र अकेले जाकर दवाई लगाने की बात कहता था। जिस पर परिजन भी मान जाते थे, रविवार की शाम को ग्रामीण के शरीर में पूरी तरह से जहर फैलने के कारण उसका स्वास्थ्य खराब हो गया सोमवार की सुबह उसे मेकाज लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।