रायपुर | छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के विरोध के बाद मंगलवार को 6% महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी किया है। अब राज्य के कर्मचारियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।एक अधिकारी ने कहा कि इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार के कम से कम 3.8 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा।सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि संशोधन के बाद सातवें और छठे वेतन आयोग के तहत क्रमश 6 फीसदी और 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इस साल एक अगस्त से कर्मचारियों को 28 फीसदी और 189 फीसदी डीए मिलेगा।