मां कालंका महालक्ष्मी मंडल में हो रहे प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम
*मां कालंका महालक्ष्मी मंडल में हो रहे प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम*
भैंसदेही यूं तो पूरे नगर में जगह जगह चौक चौराहों पर महालक्ष्मी माता की स्थापना कर विधिवत भक्ति भाव से पूजन अर्चन किया जा रहा है। इसी श्रंखला में पूर्णा नगरी भैंसदेही के वार्ड क्रमांक दो में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा लगभग 8 फीट की महालक्ष्मी माता की सुंदर प्रतिमा विराजित कर प्रतिदिन महाआरती की जा रही है साथ ही मां कालंका महालक्ष्मी मंडल के इन नन्हे मुन्ने बच्चों, युवाओं द्वारा प्रतिदिन समाज और सनातन धर्म को जोड़ने का जज्बा रखते हुए प्रतिदिन सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है कभी महिलाओं के लिए खेलों की संख्या की जा रही है तो कभी बुजुर्गों के मन को प्रफुल्लित करने का खेल भी खिलाया जा रहा है कभी रंगारंग प्रस्तुति तो कभी गरबा प्रस्तुति तो कभी मटकी तोड़, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़ जैसी खेल खेल में हंसने के लिए सफल आयोजन किए जा रहे हैं कालंका मंडल के युवा में महेंद्र शिंदे, भूपेंद्र कुयटे, कृष्णा शिंदे, तुषार एसकर, यश शिंदे, दीपांशु भाकरे, पीयुष एसकर,भोला राठौर, ओम मालवीय, ओम शिंदे ,हर्ष शिंदे, आकाश राठौर, उमेश नान्हे,दीपक नान्हे, नरेश सेन, पंकज मालवीय, रोहित छितकारे, रवि राठौर, बिट्टू सेन, वंश कावड़कर, आदर्श राठौर, निखिल राठोर, राज पाल, योगेश नान्हे, छोटू नान्हे, आदर्श माहेश्वरी, हिमांशु धोटे, गब्बर राठौर, रेशमा भाकरे, गौरी कावड़कर, कृतिका (भूरी) शिंदे प्रिया नान्हे, सहित अन्य लोग शामिल है।
*1 नवंबर को होगा महा प्रसादी का वितरण* -
मां पूर्णा की नगरी भैंसदेही के वार्ड क्रमांक 2 में मां कालंका महालक्ष्मी मंडल में 1 नवंबर 2022 दिन रविवार को महा प्रसादी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें समस्त श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में पहुंचकर महा प्रसादी काल पुण्य लाभ कमाने की अपील मंडल के सदस्यों द्वारा की गई है।