घानेकर निवास पर प्रारंभ हुआ दादा नाम
*घानेकर निवास पर प्रारंभ हुआ दादा नाम*
भैंसदेही श्री श्री 1008 स्वामी केशवानंद जी महाराज बड़े दादाजी श्री श्री 1008 हरिहरानंद जी महाराज छोटे दादाजी एवं श्री श्री 1008 त्रिवेणी भारती नाग दादा की असीम कृपा से ग्राम बरहापुर के परम दादा भक्त धर्म क्षेत्र में अग्रणी बाबूराव, गोलु घाणेकर के निज निवास पर शनिवार को 24 घंटे का अखंड नाम स्मरण दादा नाम एक्का प्रारंभ हुआ 21 दिसंबर प्रातः कालीन बेला में दादा कुटी के सेवादार संजय भाऊ जोशी द्वारा रुद्राभिषेक विधिवत पूजन महा आरती के साथ भजलो दादाजी का नाम भजलो हरिहर जी का नाम संकीर्तन प्रारंभ करवाया गया जिसमें समस्त दादा भक्तों ने सम्मिलित होकर दादा नाम गुणगान का पूर्ण लाभ कमाया एक का कार्यक्रम में क्षेत्र की समस्त भजन मंडलियों ने पहुंचकर बारी-बारी से पहरा दिया आज 22 दिसंबर दिन रविवार को 11:00 बजे महा आरती गोपाल काला सत्यनारायण व्रत कथा के साथ महाप्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। घाणेकर परिवार बरहापुर में समस्त दादा भक्तों से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर महाप्रसादी ग्रहण करने की अपील की है।