मां ताप्ती की महा आरती में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,
*मां ताप्ती की महा आरती में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, राष्ट्रीय संत विवेक जी, बाबा सत्यनारायण मौर्य जी की रही विशेष उपस्थिति*
मुलताई✍️ विजय खन्ना
सूर्यपुत्री मां ताप्ती तीर्थ क्षेत्र न्यास के तत्वाधान में आयोजित हो रहे ताप्ती जन्मोत्सव सप्ताह के छठवें दिन शनिवार को जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर मां ताप्ती की महा आरती का आयोजन हुआ। परिक्रमा मार्ग पर जगदीश मंदिर के सामने वाले स्नान घाट पर शाम 7:30 बजे महा आरती आयोजित हुई। महा आरती में राष्ट्रीय संत विवेक जी, अयोध्या से पधारे बाबा सत्यनारायण जी मौर्य, जय गुरुदेव संस्था के श्री चौहान , पर्यावरण और जल संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाले मोहन नागर सहित अन्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विधि विधान के साथ पहले पंडितों ने मां ताप्ती का पूजन संपन्न कराया उसके उपरांत मां ताप्ती की महा आरती संपन्न हुई महा आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित रहकर मां ताप्ती की आरती उतारी और मां ताप्ती के जयकारे लगाए। इस दौरान पूरे परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी। संत विवेक जी सहित अन्य अतिथियों ने अपने विचार रखते हुए मां ताप्ती की महिमा का गुणगान करते हुए मां ताप्ती के पावन जल को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया। वही न्यास द्वारा शनिवार शाम 5 बजे से मां ताप्ती बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। परिक्रमा मार्ग पर स्थित श्री राम मंदिर में आयोजित प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में नन्ही बालिकाओं ने मां ताप्ती का रूप धारण किया। श्रद्धालुओं ने देवी स्वरूपा कन्याओं के पैर पखार कर पूजन किया। प्रतियोगिता में शामिल बालिकाओं ने मां ताप्ती के स्वरूप में ही महाआरती में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई कन्याओं ने सरोवर की परिक्रमा भी लगाई।