कानून तोडऩे वाले अपराधी तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा: धुर्वे

*कानून तोडऩे वाले अपराधी तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा: धुर्वे*
*नवागत थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने किया पदभार ग्रहण*
भैंसदेही महिला अपराधों पर नियंत्रण और शहर की ट्रॉफिक व्यवस्था में सुधार मेरी पहली प्राथमिकता है। मां पूर्णा की नगरी भैंसदेही शहर में कोई भी अवैध गतिविधियां नहीं चलने दी जायेगी। यह बातें शनिवार को नवागत थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने पत्रकारों से रूबरू होकर कहीं। अपनी प्राथमिकताओं पर चर्चा करते हुए टीआई अंजना धुर्वे ने कहा कि अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जायेगा। दरअसल शनिवार को नवागत थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने भैंसदेही थाना पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। थाना प्रभारी ने सर्वप्रथम थाने में मौजूद सभी कर्मचारियों से परिचय हासिल कर थाने का निरीक्षण कर रिकार्ड देखे। पुलिस कर्मचारियों ने भी नवागत थाना प्रभारी का स्वागत किया। नवागत टीआई अंजना धुर्वे ने शहर की भौगोलिक स्थिति की जानकारी हासिल की। इस दौरान पत्रकारों से मुलाकात भी की। नवागत थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने पत्रकारों से कहा कि अवैध शराब, सट्टा जैसी गतिविधियां शहर में संचालित नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि पत्रकारों से तालमेल रखकर सहयोग की अपेक्षा रहेगी। क्षेत्र में शांति, सदभाव कायम रहे, यह मेरा प्रयास रहेगा। शांति भंग करने वालों, कानून तोडऩे वालों, अपराधी तत्वों के साथ शक्ति बरती जाएगी। थाना स्टॉप के साथ बेहतर तालमेल रहे, इसके लिए समय-समय पर बैठक की जायेगी। इस अवसर पर थाना स्टॉफ के अलावा पत्रकार उपस्थित रहे।