टवेरा गाड़ी मे भरकर की जा रही थी गौवंश की तस्करी
टवेरा गाड़ी मे भरकर की जा रही थी गौवंश की तस्करी,
बैतूल मप्र - गौवंश की तस्करी करते हुए आरोपी को पुलिस ने पकड़कर टवेरा गाड़ी से गौवंश को निकालकर गौशाला भेज दिया गया साथ ही आरोपी वाहन चालक पर मामला दर्ज किया गया |
बीती रात शाहपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की टवेरा गाड़ी क्रमांक MH04ES1767 ठूंस ठूंस कर गौवंश भरा हुआ है जिन्हें महाराष्ट्र कत्ल खाने ले जाया जा रहा है | सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सीमाला प्रसाद व एडिशनल एसपी के मार्गदर्शन में एसडीओपी शाहपुर के निर्देश पर पुलिस टीम ने टवेरा गाड़ी का पीछा कर नेशनल हाइवे 69 पर बरेठा घाट पर घेराबंदी कर रोका गया जिसका चालक रात्रि में अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला उक्त गाड़ी टवेरा क्र MH04ES1767 को चैक किया जिसमें 09 नग गौवंश ठूस-2 कर भरे हुए थे सभी गौवंश के पैर और मुह को बांधा गया था जिन्हें महाराष्ट्र कतल खाने ले जाया जा रहा था जिसमें आरोपी चालक के खिलाफ धारा 4,6,9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम व 11 पशु कुरता अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं उक्त 09 नग गोवंश को सुरक्षा हेतु गोपाला गोशाला घोड़ाडोंगरी में रखा गया व गाड़ी क्र MH04ES1767 को जप्त कर थाना लाया गया जिसमें अग्रिम विवेचना जारी हैं.. उक्त कार्य में सउनी शेर सिंह परते,सउनी निखलेश ठाकुर, आर मोहित भाटी, आर दिनेश धुर्वे, आर नितिन ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैंl