बिलासपुर । जिले में एक बार फिर कोरोना टीकाकरण अभियान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। पर्याप्त मात्रा में कोरोना टीका होने के बाद भी लोगों की टीकाकरण को लेकर रुचि कम हो गई है। शुक्रवार को जिले में सिर्फ 338 टीकाकृत हुए हैं। वहीं 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। सिर्फ 41 बच्चों को ही टीका लगाया जा सका है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अभी भी जिले में 80 हजार से अधिक लोगों ने कोई भी डोज नहीं लगवाई है। इसमें 18 साल से ऊपर आयु वर्ग वाले शामिल हंै। वही अभी 12 से 14 साल आयु वर्ग को भी टीका लग रहा है। जिले में इस आयु वर्ग के 90 हजार बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन, इस आयु वर्ग में अभी तक 60 हजार बच्चों को ही टीका लग पाया है।

ऐसे में टीकाकरण में अभी तेजी रहनी थी, लेकिन इसके बावजूद भी टीकाकरण में लगातार दिनों में गिरावट दर्ज किया जा रहा है। इससे पहले गुस्र्वार को 438 को टीका लगा था वहीं शुक्रमार को 338 पर आ गया है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में 60 साल से ऊपर आयु वर्ग में 96 प्रतिशत, 45 से 59 साल आयु वर्ग में 90 प्रतिशत, 18 से 44 साल आयु वर्ग में 91 प्रतिशत और 15 से 17 आयु वर्ग में 90 प्रतिशत ने पहली डोज लगवा ली है। कुल मिलाकर जिले में 83 प्रतिशत ने दोनों डोज ली है। ऐसे में अभी भी 12 साल से नीचे के बच्चों को छोड़कर 17 प्रतिशत को टीका लगाना बाकी है। इसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ाकर रख दी है। इस समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिलेवासियों से जल्द से जल्द डोज लगवाने की अपील की है, ताकि टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पाया जा सके।