भोपाल । मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा में कोरोना संक्रमित छात्रों के लिए अलग से आइसोलेशन रुम बनाए जाएंगे, जहां पर बैठकर  कोरोना संक्रमित छात्र परीक्षा दे सकेंगे। 10वीं और 12वीं के  कोरोना संक्रमित छात्रों को अपनी बीमारी की जानकारी एमपी बोर्ड को पूर्व में ही देनी होगी। यह निर्णय मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड मीटिंग में मंगलवार को लिया गया मंडल ने परीक्षा के दौरान दिव्यांग या घायल छात्रों को भी कई तरह से राहत देने का निर्णय लिया है। दृष्टिहीन, मानसिक विकलांग एवं हाथ की हड्डी टूट जाने अथवा हाथ की खराबी के कारण लिखने में असमर्थ छात्र लिखने के लिए किसी की मदद ले सकते हैं। उन्हें विषय चयन, अतिरिक्त समय, परीक्षा शुल्क से छूट, कम्प्यूटर या टाइप राइटर चयन की सुविधा दी जाएगी। पहले कोरोना की वजह से परीक्षाएं आगे बढ़ाने की चर्चा हो रही थी, लेकिन स्कूली शिक्षा मंत्री ने यह साफ कर दिया कि मध्य प्रदेश में अब कोरोना केस कम हो रहे हैं। ऐसे में बोर्ड परीक्षाएं तय टाइम टेबल पर ही कराई जाएंगी।। बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही है। 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी। वहीं 10वीं के पेपर 18 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेंगे। इसमें करीब 18 लाख छात्र शामिल होंगे। परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को सुबह 8.30 बजे उपस्थित होना होगा। छात्रों को सुबह 8.45 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।