*संविदा कर्मियों ने नियमितीकरण की मांग करते हुए सौपा ज्ञापन*

भैंसदेही:-संविदा कर्मियों ने अब फिर सरकार के विरुद्ध एक बार ताल ठोकी है। संविदाकर्मियों ने सोमवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर नियमितीकरण की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। मुख्यमंत्री के नाम संविदाकर्मियों ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया। साथ ही कहा कि शीघ्र ज्ञापन पर कार्रवाई करते हुए नियमित नहीं किया जाता, तो हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी संविदा कर्मचारियों और अधिकारियों ने दी है।ज्ञापन के माध्यम से बताया कि म.प्र . के समस्त विभागों में विगत कई वर्षों से संविदा पर कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी , विभिन्न -विभिन्न योजनाओं में जैसे , म.प्र . ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण , मनरेगा , मनरेगा इंजीनियर खेल विभाग , सर्व शिक्षा अभियान , ग्रामीण आजीविका मिशन , स्वच्छ भारत अभियान , स्वास्थ्य विभाग , पुलिस हाउसिंग विभाग , मोबाईल स्त्रोत सलाहकार , वाटर शेड , आयुष विभाग , कृषि विभाग , शहरी आजीविका मिशन जैसी आदि योजनाओं में कार्यरत संविदा कर्मचारी अधिकारी अपना बहुमूल्य समय इन योजनाओं को सफल बनाने में लगाया है , साथ ही बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के ट्विटर हेंडल पर दिनांक 01 अप्रैल 2018 द्वारा स्पष्ट कहा गया था कि " संविदा की व्यवस्था अन्यायपूर्ण है । मैं शोषण की इस व्यवस्था को समाप्त करने के लिए संकल्पित हूँ । " माननीय आपके द्वारा संविदा की इस शोषण व्यवस्था को समाप्त करने हेतु संकल्प लिया गया था । परंतु आपके द्वारा आज तक नियमितीकरण नहीं किया गया है । अतः माननीय मुख्यमंत्री जी आपसे म.प्र . के समस्त संविदा अधिकारी / कर्मचारी गुहार लगाते है कि आपके द्वारा लिया गया ( संविदा शोषण व्यवस्था समाप्त करने हेतु ) संकल्प पूर्ण कर नियमित करने की कृपा करें । इसके साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी आपसे आग्रह है कि संविदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक सूत्रीय नियमितीकरण की मांग को लेकर एक सप्ताह में प्रतिनिधि मंडल आपसे भेंट करने का आग्रह करता है आपसे भेंट न होने की स्थिति में संपूर्ण मध्य प्रदेश के संविदा अधिकारी एवं कर्मचारी , चरणबद्ध आन्दोलन करने को मजबूर हो जायेगे ।ज्ञापन सौंपते समय सैकड़ो की संख्या में संविदाकर्मी मौजूद रहे।