शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में मनाया गया संविधान दिवस

संविधान की उद्देशिका का हुआ वाचन

विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुई प्रश्नमंच प्रतियोगिता

शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने संविधान की उद्देशिका का वाचन कर संविधान का पालन करने की प्रतिज्ञा ली। सहायक प्राध्यापक इतिहास डॉ नीलिमा धाकड़ ने विद्यार्थियों को संविधान के मूल आदर्शो तथा इसके महत्त्व के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए एक प्रश्नमंच प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें भारत के संविधान से संबंधित प्रश्न पूछे गए। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ भूरेसिंह सोलंकी ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान ने किया।