कांग्रेस जनों ने किया शिक्षकों का सम्मान
कांग्रेस जनों ने किया शिक्षकों का सम्मान
बैतूल - शिक्षक दिवस के अवसर पर कांग्रेस जनों ने शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का सम्मान किया । इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल तातेड़ ने कहा कि हमारे पूर्व राष्ट्रपति स्व.डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है शिक्षक ही बच्चों के भविष्य का निर्माण करते है । जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे ने कहा कि माता के बाद शिक्षक ही गुरु के रुप में नन्हे बच्चों का मार्गदर्शक के रुप में उनके गुणों को निखारता है और यह बच्चे ही भारत का भविष्य हैं गुरु के विषय के विषय में बोलते हुए श्री वागद्रे ने कहा कि शिक्षक बच्चों को पढ़ाने में अपना पूर्ण समर्पित भाव रखते हैं तभी पूरे विश्व में भारत के लोग अच्छे पदो पर कार्यरत हैं। कार्यक्रम का संचालन हेमन्त पगारिया ने किया इसके पश्चात शाला परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे , पूर्व जिला अध्यक्ष शांति लाल तातेड़ , हेमन्त पगारिया , नगर पालिका बैतूल के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रजनीश सोनी , मनीष देशमुख ,जिला युवक कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष सरफराज खान , प्रतीक देशमुख, कांग्रेस जन एवं शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।