कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना महामारी की चपेट में आ गई हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसकी पुष्टि की है। सुरजेवाला ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया गांधी को हल्का बुखार और कुछ लक्षण थे। कोविड टेस्ट में रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सुरजेवाला ने आगे बताया कि फिलहाल उन्होंने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है उन्हें आवश्यक चिकित्सा दी जा रही हैं

75 वर्षीय सोनिया गांधी पिछले करीब 10 सालों से बीमारियों से जूझ रही है। साल 2018 में वह इलाज कराने अमेरिका भी गई थी। साथी भीड़ भाड़ की जगहों पर सोनिया गांधी को सांस लेने में तकलीफ होती है जिसके चलते वह रैलियों में हिस्सा नहीं लेती।पिछले दिनों उदयपुर चिंतन शिविर में सोनिया गांधी शामिल हुई थी। ऐसे में कांग्रेस के और भी नेता कोरोना संक्रमित पाए जा सकते हैं। वही 8 जून को प्रवर्तन निदेशालय उनसे पूछताछ भी करेगा जिसके पहले उनके संक्रमित होने की खबर आई।