कस्टम ज्वेलरी उद्यमी प्रशिक्षण का समापन
कस्टम ज्वेलरी उद्यमी प्रशिक्षण का समापन –
बैतूल l सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बैतूल एवं मध्य प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बैतूल के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 16 जनवरी 2023 से 28 जनवरी एवं 18 जनवरी से 30 जनवरी तक "कस्टम ज्वेलरी उद्यमी " प्रशिक्षण कार्यक्रम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बैतूल में आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न किया गया | जिसमे सम्पूर्ण प्रशिक्षणार्थियों शामिल थे। प्रशिक्षण के दौरान विविध आभूषण की कलाकृतियों को निर्मित किए जाने का बेसिक एवं व्यावसायिक रूप से सामाग्री तैयार किए जाने का प्रशिक्षण दिया गया जिसके साथ ही निर्मित सामग्रियों को बाज़ार मे मार्केटिंग के जरिये विक्रय किए जाने के बारीकियों को सिखायी गयी |प्रशिक्षण के दौरान मध्य प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बैतूल के जिला कौशल के जिला समन्वयक राहुल खरे एवं जिला सूक्ष्म वित्त के जिला समन्वयक परसराम अहिरवार तथा भारतीय स्टेट बैंक के अमर बाथम के मुख्य प्रबन्धक RBO बैतूल एवं कामना पटेल की शाखा प्रबन्धक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया , संजय पथाड़े जिला समन्वयक एग्रिकल्चर इन्सोरेंस कंपनी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन तथा बैंकिंग मार्गदर्शन प्रदान किया गया | प्रशिक्षनार्थियों द्वारा निर्मित आकर्षक आभूषण सामाग्री की भरपूर प्रसंशा की | जिसका समापन अग्रणी जिला प्रबंधक श्री दिगंबर भोयर की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सेंट आर सेटी की कार्यक्रम समन्वयक कु. बाली बारस्कर द्वारा अथितियों का स्वागत किया गया एवं प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा प्रशिक्षणार्थीयों को बैंको की शासकीय योजनाओं के बारे में बताया गया। इस प्रशिक्षण मे हेमलता हज़ारे का विशेष सहयोग सराहनीय रहा |अग्रणी जिला प्रबंधक एवं सेंट आर सेटी निदेशक दिगम्बर भोयर द्वारा सभी सफ़ल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए तथा प्रोत्साहित किया गया एवं प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की!