कालेज के छात्र का शव सड़क किनारे पड़ा मिला, पुलिस कर रही जांच

कालेज के छात्र का शव सड़क किनारे पड़ा मिला, पुलिस कर रही जांच
बैतूल मप्र l कालेज के छात्र का शव सड़क किनारे पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है l छात्र का शव मिलने की जानकारी लगने पर लोगों की भीड़ लग गई थी सूचना देने पर पुलिस मौके पर पन्हुची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए पंहुचाया गया l
घटना बैतूल के हमलापुर इलाके की है जंहा सड़क किनारे मंगलवार की सुबह कालेज के छात्र का शव पड़ा मिला था मौके पर पन्हुची गंज पुलिस ने मौका मुआयना कर शव का पंचनामा किया l मृतक का नाम पंकज यदुवंशी बोरदेही थाना क्षेत्र का रहने वाला था युवक के शव के पास एक बैग भी मिला है जिससे पता चला की युवक कालेज का छात्र है l इस पूरे मामले में एस डी ओपी शालिनी परस्ते ने बताया की मृतक कालेज का छात्र है उसके परिजनों को सूचना दी गई थी परिजनों ने युवक की शिनाख्त की l परिजनों ने बताया की उनका लड़का टिकारी क्षेत्र में कमरा करके रह रहा था कालेज की पढ़ाई करता था l रविवार को वह सामान लेकर घर आने वाला था लेकिन वह घर नही पंहुचा था l युवक रात में कंहा रुका था और वह हमकापुर क्षेत्र में मृत अवस्था में केसे मिला इन सब बातों की जांच पुलिस कर रही है l एस डी ओपी शालिनी परस्ते ने बताया की मृतक छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ पता चल पाएगा की छात्र की मौत केसे हुई है पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है l