अधिकारी कर्मचारी निर्वाचन कार्यों को पहले
दें प्राथमिकता: कलेक्टर सूर्यवंशी
अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर तुरंत लगाए अंकुश
 बैतूल 
लोकसभा निर्वाचन के अनुक्रम में निर्वाचन कार्यों में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सौंपे गए दायित्वों का प्राथमिकता से निर्वहन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी कलेक्टोरेट सभागार में सोमवार को निर्वाचन कार्यों में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उन्हें सौंपे गए दायित्वों की बिन्दूवार समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अक्षत जैन, सहायक कलेक्टर श्री ऐश्वर्य वर्मा, एडीएम श्री जयप्रकाश सैय्याम, एडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद सहित सभी विभागीय अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
अवैध कॉलोनियों पर लगाए अंकुश
कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को संबोधित करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों की बढ़ती संख्या की वजह उनके निर्माण को प्रारंभ अवस्था में ना रोककर उसके वैध होने का इंतजार करना है। यह सोच उचित नहीं है। किसी भी क्षेत्र में यदि इस प्रकार की कॉलोनी बनना शुरू होती है उसी समय उनके विरूद्ध कार्रवाई करें। फिर इन कॉलोनियों के विरूद्ध रेरा जैसे दूसरे आयोग कार्रवाई करते है। जब हम अपना काम ईमानदारी से नहीं करते तब दूसरी एजेंसियों हमारा काम करती है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से समन्वय करें। ऐसी संपत्तियों के क्रय विक्रय पर भी रोक लगाए।