टोल नाके पर वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण कार्यक्रम में पंहुचे कलेक्टर एसपी ने वाहन चालकों को किया जागरूक

 

बैतूल मप्र l सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत मिलानपुर टोल नाके पर वाहन चालकों का नेत्र  एवम स्वास्थ्य प्रशिक्षण  कार्यक्रम में कलेक्टर अम्नबीर सिंह और एसपी सिमाला प्रसाद पन्हुचे और वाहन चालको को यातायात नियमो के पालन के साथ-साथ, समय-समय पर नेत्र परिक्षण एवं स्वास्थ परिक्षण कराये जाने हेतु जागरूक किया l 


मंगलवार को दोपहर 1 बजे नेशनल हाइवे 47 पर मिलानपुर टोल नाके पर एक कैंप आयोजित किया गया था जिसमे वाहन चालकों को रोककर नेत्र और स्वास्थ्य परीक्षण यातायात पुलिस और टोल नाके के अधिकारियों द्वारा कराया गया l कैंप में वाहन चालकों को नेत्र परीक्षण कर चस्मा भी बनाकर दिए गए l कार्यक्रम में पन्हुचे कलेक्टर एसपी ने  शिविर का भ्रमण किया और  वाहन चालको को यातायात नियमो के पालन के साथ-साथ, समय-समय पर नेत्र परिक्षण एवं स्वास्थ परिक्षण कराये जाने हेतु जागरूक किया गया एवं पुलिस अधीक्षक बैतूल व्दारा स्वयं के वाहन के चालक का भी नेत्र परिक्षण कराया गया। 

गौरतलब होकि सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने एवं सड़क दुर्घटना से होने वाली मृत्युदर में कमी लाये जाने हेतु प्रतिवर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से आम जन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाता है।


नेत्र एवं स्वास्थ शिविर में लगभग 50 से 70 वाहन चालको के नेत्र एवं स्वास्थ का परिक्षण किया गया एवं वाहन चालको को निशुल्क आई ड्राप एवं चश्मो को वितरण किया गया, शिविर के दौरान थाना यातायात से सुबेदार गजेन्द्र केन प्र. आर. संजय पंवार, आर.अभिषेक वाडीवा एवं अन्य स्टाफ, बैतूल बाजार थाने का स्टाफ एवं सड़क निर्माण ऐजेन्सी अधिकारी इस दौरान उपस्थित रहे । नेत्र शिविर आयोजन के पश्चात यातायात पुलिस बैतूल व्दारा हाईवे सड़क पर रॉग साईड वाहन चलाने वालो के विरूध्द चालानी कार्यवाही की गई।