अनाथ आदिवासी बच्चों को कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने दिया आसरा
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में प्रतिमाह चार-चार हजार स्वीकृत
बैतूल,
अपनी दो अनाथ नातिनों और एक नाती के साथ जब नानी बसंती बाई जनसुनवाई में कलेक्टर  नरेन्द्र सूर्यवंशी से मिली तो उनकी हालत और स्थिति देखकर कलेक्टर भावुक हो गए। उन्होंने तत्काल बच्चों के रहने, भोजन, कपड़े एवं प्रतिमाह आर्थिक सहायता के निर्देश दिए। बैतूल जिले के ग्राम चारबन निवासी बसंती बाई ने बताया कि बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। बच्चों के पिता का स्वर्गवास 4 वर्ष पूर्व हो चुका था। मां की मृत्यु अक्टूबर 2023 में हो गई। उसके बाद घर के किसी भी सदस्य ने उनकी देखभाल नहीं की तो नानी बसंती बाई उन्हें अपने घर ले आई।
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने नानी को बताया कि बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के अंतर्गत 4-4 हजार की राशि स्वीकृत की गई है। यह योजना अनाथ बच्चों की परवरिश के लिए बनाई गई है। यह राशि बच्चों को 18 वर्ष की उम्र तक दी जाएगी। इसके लिए प्रत्येक बच्चे का नानी बसंती बाई के साथ ज्वाइंट खाता खोला जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं