कलेक्टर ने किया बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान
जिले के विभिन्न स्थानों पर सम्मानित किए गए सौ वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता
बैतूल, 01 अक्टूबर 2022
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा एनआईसी कक्ष में आयोजित बुजुर्ग मतदाताओं के सम्मान कार्यक्रम में कलेक्टर  अमनबीर सिंह बैंस ने बुजुर्ग मतदाताओं का शाल-श्रीफल देकर सम्मान किया। कलेक्टर श्री बैंस द्वारा जिन बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान किया गया उनमेंं मोतीवार्ड निवासी लगभग 85 वर्षीय  पतिया बाई सुखचैन रैकवार, जाकिर हुसैन वार्ड निवासी 85 वर्षीय  प्यारे मियां शेख अहमद एवं 84 वर्षीय  रामजी विजयकर शामिल हैं।  
इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग भोपाल मेें आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आयोजित बुजुर्ग मतदाताओं के सम्मान समारोह का वर्चुअल प्रसारण भी किया गया, जिसका उपस्थित बुजुर्ग मतदाताओं ने अवलोकन किया।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों पर सौ वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का अधिकारियों द्वारा घर पहुंचकर शाल-श्रीफल देकर सम्मान किया गया एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त सम्मान पत्र भेंट किया गया।

रतनपुर की 103 वर्षीय बामड़ी बाई का सम्मान किया
---------------------------------------------------

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर विकासखंड मुख्यालय भीमपुर में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रतनपुर की 103 वर्षीय  बामड़ी पति श्री नन्ना का नायब तहसीलदार  कार्तिक मौर्य, बीएलओ एवं ग्राम सरपंच ने शाल-श्रीफल देकर सम्मान किया एवं राज्य निर्वाचन आयोग का प्रशस्ति पत्र भेंट किया।

हीरावाड़ी की 100 वर्षीय सोनाबाई का सम्मान किया
-----------------------------------------

तहसील घोड़ाडोंगरी के ग्राम हीरावाड़ी में 100 वर्ष से अधिक उम्र की  सोना बाई कोदुलाल सिनोटिया के निवास पर पहुंचकर तहसील स्तरीय निर्वाचन सुपरवाइजर राजेश सरनेकर द्वारा शाल-श्रीफल देकर सम्मान किया एवं राज्य निर्वाचन आयोग का प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।