कक्षा पांचवी एवं आठवीं में पुनः परीक्षा हेतु पात्र बच्चों की अतिरिक्त कक्षाओं के संचालन का कलेक्टर द्वारा किया निरीक्षण ।भैंसदेही -कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस द्वारा बुधवार को भैंसदेही विकास खंड के भ्रमण के दौरान ईपीईएस माध्यमिक शाला  चिचोलाढाना  का आकस्मिक निरीक्षण किया ।उनके द्वारा विकास खंड में संचालित की जा रही कक्षा पांचवी एवं आठवीं के लिए पुनः परीक्षा हेतु पात्र बच्चों की अतिरिक्त कक्षाओं के संचालन की व्यवस्था देखी ।निरीक्षण के दौरान  कक्षा  में उपस्थित बच्चो से चर्चा की तथा उन्हें गणित विषय पढ़ाया एवं सभी शिक्षको को योजनाबद्ध तरीके से नियमित रूप से अध्यापन कार्य कराकर परीक्षा परिणाम सुधारने हेतु निर्देशित किया । एवं सभी जनशिक्षको   को  प्रतिदिन अतिरिक्त कक्षाओं की सघन चेकिंग करने के निर्देश भी दिए।इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा, डीपीसी संजीव श्रीवास्तव,श्रीमती रीता डेहरिया एसडीएम, अखिलेश कुशराम नायब तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत भैंसदेही,जीसी सिंह विकास खंड शिक्षा अधिकारी, श्रीराम भुस्कुटे विकासखंड अकादमिक समन्वयक , सहित अन्य विभागों के भी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।