सीएम राइस स्कूल में उत्साह के साथ मनाया गया मध्य प्रदेश स्थापना दिवस,,,,, बच्चों ने दी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति
*सीएम राइस स्कूल में उत्साह के साथ मनाया गया मध्य प्रदेश स्थापना दिवस,,,,, बच्चों ने दी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति*
भैंसदेही मां पूर्णा की नगरी भैंसदेही के सीएम राइस स्कूल के सभाकक्ष में छात्रावास दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की छाया चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया, कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि पूर्व नपा अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी, नपा उपाध्यक्ष कुसुम सिंह किलेदार, संजय तिवारी, भाजपा मंडल महामंत्री दिलीप घोरे,बंटी आर्य, बाबूलाल राठौड़, पूर्णा आंचलिक पत्रकार संघ अध्यक्ष कमलेश कावड़कर, संतोष पाल, निलेश ठाकुर, अंकित राठौर, गजानन अस्वार, शंकर राय ,मनीष राठौर, ललित छत्रपाल, की मौजूदगी में किया गया जिसके बाद समस्त विद्यालय परिवार के द्वारा कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। साथ ही छात्रावास में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुति भी दी गई जहां आदिवासी छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य कर सभी का मन मोह लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले छात्र छात्राओं को कार्यक्रम में आए अतिथियों के द्वारा उन्हें पुरस्कार वितरित भी किए गए
भैंसदेही नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर ने छात्रावास दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें बड़ा गर्व हो रहा है कि आज हम छात्रावास दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मना रहे हैं साथ ही हमारे शहर के लिए यहां सबसे गौरवान्वित बात है कि हमारे शहर में सीएम राइम्स स्कूल की सौगात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हम सभी को दी है ताकि हमारे क्षेत्र के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके और वहां एक अच्छे स्कूल में पढ़ाई कर कर अपने माता-पिता और प्रदेश का नाम रोशन करें। सीएमआई स्कूल में पढ़ाने वाले समस्त शिक्षकों से यहां भी उन्होंने कहा कि हमें स्कूल में बच्चों की अच्छी पढ़ाई के लिए हर संभव मदद करना चाहिए ताकि बच्चों को हम वह शिक्षा प्रदान कर सके एवं बच्चों का भविष्य उज्जवल बना सके।
छात्रावास दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीएम राइस स्कूल के प्राचार्य संदीप राठौर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी जी सी सिंग, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य ललिता धोटे, श्रीमती मंदा ठाकरे योगेश टिटारीया, संजय कोरसने, कुण्डली सोनारे, होमेश्वर देशमुख, संजय डागे, जीडी.झरबडे, मनीष बारस्कर, शैलजा सिकरवार, एलएल बनखेड़, अरुण वर्मा, प्रीति धाकड़, पद्मश्री कटारे, वर्षा फोफसे, वंदना राजपूत, किरण नरवरे, दीपाली राठौर, कोमल मालवीय, नितेश मालवीय, प्रीतम कतरोलीय, रविंद्र खंडारे, राजू कोरो की मौजूदगी में छात्रावास दिवस कार्यक्रम संपन्न किया गया।