इंदौर ।   वर्षों से बकाया भुगतान की बांट जोह रहे इंदौर के हुकमचंद मिल के मजदूरों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें बकाया राशि मिल जाएगी। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने मिल के मजदूरों को मिलने वाली 464 करोड़ रुपये की बकाया राशि से संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर कर अपनी स्वीकृति दे दी है। इस निर्णय पर विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने एक्‍स हैंडल पर प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने ल‍िखा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मध्य प्रदेश में हर ओर खुशहाली पहुंचाने का काम किया है। इसी क्रम में अब इंदौर के हुकुमचंद मिल के कामगार भाईयों के लिए राहत भरी खबर आई है। आज भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी ने कामगारों के बकाया भुगतान के लिए 464 करोड़ रुपए की राशि मंजूर कर दी है। जल्द ही मिल के कामगारों को उनकी मेहनत की पाई-पाई मिल जाएगी। इस अभूतपूर्व फैसले के लिए मुख्यमंत्रीजी का अभिनंदन करता हूं।अंत्योदय का यह भाव भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हमेशा से निहित है और आगे भी रहेगा।

हुकुमचंद मिल के मजदूरों को मिलेगी बकाया राशि

हुकमचंद मिल का मामला करीब तीन दशक से न्यायालय में चल रहा है। वर्ष 2007 में हाई कोर्ट ने मिल मजदूरों के पक्ष में 229 करोड़ रुपये का मुआवजा स्वीकृत किया था। मजदूरों को यह राशि मिल की जमीन बेचकर दी जाना थी, लेकिन जमीन बिक नहीं पाई। हाल ही में नगर निगम और मप्र गृह निर्माण मंडल ने मिल की जमीन पर संयुक्त रूप से आवासीय और व्यावसायिक प्रोजेक्ट लाने को लेकर सहमति जताई है। मंत्रिपरिषद की बैठक में इस पर मुहर भी लग चुकी है। चुनाव आचार संहिता के कारण यह मामला अटका हुआ था। नई सरकार बनते ही नए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए। अब मजदूरों को राशि मिलने का रास्ता साफ हो गया है।