स्वच्छता पाठषाला का हुआ आयोजन, सफाईमित्रों को दिया मार्गदर्षन
भैंसदेही - मध्यप्रदेष नगरीय प्रषासन मंत्रालय के निर्देषानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को दृष्टिगत रखते हुए नगर परिषद भैंसदेही के सभाकक्ष में नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी उपाध्यक्ष श्रीमति कुसुमसिंह किलेदार एवं समस्त पार्षदगणों के मार्गदर्षन एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी ए. आर. सांवरे, नोडल अधिकरी पंकज जैन, शाखा प्रभारी के.एस.उईके, की मौजुदगी में गत दिनों स्वच्छता पाठषाला का आयोजन प्रातः 11.00 बजे से 5 बजे तक किया गया। पाठषाला में सफाईमित्रों को आगामी चुनौती एवं नवीन प्रणाली के बारे में विस्तार से प्रषिक्षण देकर स्वच्छता सर्वेक्ष्ण 2023 मे उच्चतम स्थान दिलाने हेतु कुषल कार्य करने का आवाहन किया गया। पाठषाला में बाजार एंव राजस्व सभापति सुरजीत सिह ठाकुर, पूर्व पार्षद अजय सिंह कौषिक, पार्षद ब्रम्हदेव कुबडे़ आषुतोष राठौर, महेष थोटेकर सीएमओ ए. आर.सांवरे, स्वच्छता शाखा प्रभारी के.एस.उईके. द्वारा सफाई मित्रों को उचित मार्गदर्षन दिया। एंव विडियों के माध्यम से सफाई कर्मचारीयों को सेफ्टी गेयर एवं कीट की जानकारी के साथ मार्गदर्षिका अनुसार सर्वेक्षण की तैयारियों के बारे में प्रषिक्षण सौरभ राजुरकर सुमित गायकवाड,एवं नेहा कुबडे द्वारा दिया गया। सफाई प्रभारी सुभाष सारवान द्वारा साफ सफाई को लेकर सुक्ष्म से सुक्ष्म महत्वपुर्ण जानकरी सफाई मित्रों को देकर सफाई में उत्तम व्यवस्था बनाकर नगर को नंबर वन बनाना है का नारा देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर सफाई मित्रों को प्रषस्ति पत्र एवं माला पहनाकर आत्म्कि स्वागत किया। भोजन अवकाष के समय सभी को स्वादिष्ट भोजन करवाया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन योगेष सोनी द्वारा किया गया।