स्वच्छता ही सेवा अभियान की हुई शुरूवात
*स्वच्छता ही सेवा अभियान की हुई शुरूवात*
*पूर्णा विर्सजन घाट पर हुआ स्वच्छता शपथ और श्रमदान*
भैंसदेही नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा 2024 के अभियान की शुरूवात 17 सितम्बर दिन मंगलवार को हुई, इसके अंतर्गत पूर्णा नदी पर विसर्जन घाट पर नागरिको द्वारा स्व्च्छता शपथ का आयोजन किया गया। स्व्च्छता शपथ नगर परिषद के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर सीएम राईज प्राचार्य संदीप राठौर द्वारा करवाई गई। शपथ कार्यक्रम में नगर के प्रथम नागरिक नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी, पूर्व पार्षद अजय सिंह कौशिक, पूर्व कोऑपरेटिव संचालक कृष्णराव महाले, पार्षद आशुतोष राठौर, सुरजीत सिंह ठाकुर, गुडडू मालवीय, मुख्य नगरपालिका अधिकारी ए0आर0सांवरे, अशोक कुबडे, अभिषेक पाटनकर, सौरभ राजुरकर, सुजित इरपाचे, किशोर धोटे, योगेश सोनी एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही, इस मौके पर नागरिकें एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा गणेश विसर्जन पर नदी को स्वच्छ एवं निर्मल रखने हेतु श्रमदान भी किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने कहा कि, आगामी दिनों में पूर्णा विसर्जन घाट पर शिवपुर की तर्ज पर स्टॉप डेम का निर्माण कर घाट का सौन्दर्यीकरण किया जावेगा। तथा प्रातः 11.00 बजे से लाईव प्रसारण का अयोजन कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। तत्पश्चात प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को गृह प्रवास कराया गया तथा एक पेड मॉ के नाम अभियाानअंतर्गत सघन वृक्षारोपण किया गया।