नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा ने किया ध्वजारोहण
नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा ने किया ध्वजारोहण
बैतूल - देश की स्वतंत्रता क़े 75वर्ष पूर्ण होने पर पूरा बैतूल बाजार नगर आज़ादी का जश्न में डूब गया था |आज़ादी क़े अमृत महोत्सव क़े रूप स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को बड़े ही धूमधाम क़े साथ नगर परिषद में मनाया गया ! नगर परिषद में नवनिर्वाचित अध्यक्ष दुर्गावती संजय वर्मा ने ध्वजारोहण किया |
15अगस्त स्वतंत्रता दिवस क़े पवन अवसर पर नगर क़े सभी शासकीय अशासकीय भवनों पर तिरंगा फहराया गया था साथ ही आज़ादी क़े 75 वर्ष पूर्ण होने पर आज़ादी क़े अमृत महोत्सव क़े अंर्गत हर घर तिरंगा अभियान क़े तहत नगर क़े सभी घरों पर तिरंगा शान से फहराया गया था ! नगर परिषद में स्वतन्त्रता दिवस बड़े ही हर्षोउल्लास क़े साथ मनाया गया था सुबह साढ़े आठ बजे अध्यक्ष दुर्गावती संजय वर्मा ने ध्वजारोहण किया उसके बाद राष्ट्र गान किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गाँधी क़े चाय चित्र पर माल्यार्पण क्र किया गया नवनिर्वाचित गठित परिषद अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष और समस्त पार्षद सहित गणमान्य नागरिकों ने महात्मा गाँधी क़े चाय चित्र पर पुष्प चढ़ाए |
कार्यक्रम क़े दौरान पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष सुधाकर पवार ने अपना उद्बोधन दिया उसके बाद विधायक प्रतिनिधि ललित राठौर ने भी अपना उद्बोधन दिया | अध्यक्ष दुर्गावती संजय वर्मा ने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन कर स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं समस्त नागरिकों को देते हुए कहा की वे नगर क़े विकास क़े लिए हर संभव कार्य करेंगी और नगर क़े विकास में उनकी परिषद को समस्त नागरिकों क़े सहयोग की जरूरत होगी | और कार्यक्रम क़े अंत में उपाध्यक्ष सुरेश गायख वाड ने भी अपना उद्बोधन व्यक्त किया कार्यक्रम का मंच संचालन उपयंत्री सुभाष शर्मा ने किया कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुधाकर पवार, संजय वर्मा, नरेंद्र शुक्ला, एडवोकेट अशोक वर्मा, द्वारका प्रसाद राठौर, राजकुमार वर्मा, जितेंद्र वर्मा, गजानन वर्मा, पवन वर्मा, रामप्रसाद राठौर, रवि वर्मा, शरद वर्मा सहित परिषद क़े अधिकारी कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे /