*नगर परिषद ने बिना अनुमति बन रहे मकानों की जांच* 

भैंसदेही नगर में बिना अनुमति मकान निर्माण करने वालों पर नगर परिषद ने कार्रवाही की। नगर परिषद अधिकारियों सहित स्टॉफ ने शहर में हो रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया और मकान निर्माताओं से अनुमति के संबंध में जानकारी हासिल की। इस दौरान अनेको मकान निर्माताओं के पास अनुमति नहीं रहने पर उन्हें समझाईश दी। साथ ही नगर परिषद से अनुमति लेकर निर्माण किये जाने की समझाईश दी। इस दौरान सीएमओ एआर सांवरे, सब इंजीनियर धुर्वे, केएस उईके, वामन पाटनकर, दीपक मालवीय, सहित समस्त स्टाफ मौजूद था।