एफ एल एन मेले मे बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

*एफ एल एन मेले मे बच्चों ने दिखाई प्रतिभा*
भैंसदेही-राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार विकासखंड की सभी प्राथमिक शालाओं में कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों के लिए शुक्रवार को दक्षता आधारित आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफ एल एन) मेले का आयोजन किया गया l जिसमें बच्चों के शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास एवं गणित की पूर्व तैयारी आदि की गतिविधियों के माध्यम से उनकी दक्षताओं का आकलन रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से पालकों की उपस्थिति में करवाया गयाl एफएलएन मेले की गतिविधियों में कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर अपनी दक्षताओं का प्रदर्शन कियाl विकासखंड के विभिन्न स्कूलों में एसडीमएम भैंसदेही श्री एम के बमनाह , तहसीलदार चंद्रपाल ईवनाती , श्री जी सी सिंह विकासखंड शिक्षा अधिकारी ,बलदेव उईके बी आर सी,विकासखंड अकादमी समन्वयक श्रीराम भुस्कुटे,राजकुमार चढोकर एवम सभी जन शिक्षकों द्वारा स्कूलों में आयोजित किए गए एफएलएन मेंले का अवलोकन कर बच्चों की दक्षताओं का पालकों के समक्ष आकलन किया तथा बच्चों एवं पालको से शैक्षिक संवाद भी कियाl