इंदौर ।  स्थानीय अभय प्रशाल में आयोजित कार्यक्रम तेरा वैभव अमर रहे मां में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंच चुके हैं। यहां 70 स्कूलों के 10 हजार से अधिक बच्चे सामूहिक रूप से करेंगे वन्दे मातरम का गायन करेंगे। आयोजन का उद्देश्य नगर के विद्यार्थियों में देशभक्ति की अलख जगाने का है। आयोजक सांस्कृतिक एवं नैतिक प्रशिक्षण संस्थान है। हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान इंदौर के अध्यक्ष तथा आयोजन समिति के प्रमुख राधेश्याम शर्मा गुरुजी और आईएमसीटीएफ के चेयरमैन विनोद अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है, जिसे नाम दिया तेरा वैभव अमर रहे मां।

पथ विक्रेताओं से संवाद करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

रीजनल पार्क के सामने मैदान में होने पथ विक्रेता सम्मान समारोह में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 हजार पथ विक्रेताओं व उनके परिवार के लोगों से संवाद करेंगे। वे मंच पर 10 पथ विक्रेताओं को सम्मान भी करेंगे। इस आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। मुख्यमंत्री शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे रीजनल पार्क के सामने पथ विक्रेता हितग्राही सम्मेलन में। इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव निगम के अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। इस आयोजनों में भाजपा पार्षदों को भी भीड़ जुटाने का जिम्मा दिया गया है। दस हजार से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था वाटरप्रुफ पांडाल में की गई है। पथ विक्रेताओं को इस आयोजन में लाने के लिए 400 बसों का अधिग्रहण किया गया है इस आयोजन में मंच पर जनप्रतिनिधियों की बैठक व्यवस्था रखी गई है। कार्यक्रम में शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के पथ विक्रेताओं को भी बुलाया गया है। 10 लोगों को मंच पर बुलाकर सम्मानित भी किया जाएगा। गौरतलब है कि निगम द्वारा शहर में 52 हजार से अधिक पथ विक्रेताओं को 10 हजार रुपये के लोन, 13 हजार से अधिक को 20 हजार रुपये तक का लोन और 25 पथ विक्रेताओं को 50 हजार रुपये तक के लोन दिलवाए गए है। पथ विक्रताओं को 20 हजार तक के लोन दिलवाने के मामले में इंदौर देश भर में अव्वल स्थान पर है। इस योजना के तहत 10 हजार रुपये तक का लोन लेने के पश्चात उसे चुकाने वाले पथ विक्रेता को 20 हजार रुपये का लोन दिलवाया जाता है। जो पथ विक्रेता 20 हजार रुपये तक का लोन चुका देता है, उसे 50 हजार रुपये का लोन दिया जाता है। मुख्यमंत्री इसके अलावा लवकुश चौराहे पर आइडीए द्वारा बनाए जाने वाले फ्लायओवर के भूमि पूजन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।