इंदौर  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सांवेर में बड़ी घोषणा की। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण काफी कम हो गया है। आने वाले दिनों में महाशिवरात्रि का पर्व है। इसे खूब धूमधाम और उमंग के साथ मनाएं। होली और रंगपंचमी भी खूब खेलें, गेर निकालें और भरपूर आनंद लें। बता दें कि इंदौर में कोरोना के कारण दो साल से रंगपंचमी पर गेर नहीं निकल सकी थी।

इंदौर में रंग पंचमी के मौके पर रंगारंग गेर निकाली जाती है। जो शहर के राजबाड़ा समेत प्रमुख सड़कों से होकर निकलती है। इस दौरान लोगों पर पानी में घुले रंगों की बौछार की जाती है। जमकर रंग-गुलाल उड़ाया जाता है। इसके लिए नगर निगम के टैंकर और फायर ब्रिगेड के वाहनों का भी उपयोग होता है। रंगपंचमी पर शहर में गेर निकालने की परंपरा होल्कर शासनकाल के दौरान शुरू हुई थी, जो अब तक जारी है।