मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने टीकमगढ़ से बहनों और किसानों भाइयों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का अंतरण किया
जिले में लाड़ली बहनों को 33 करोड़ और किसानों को 45 करोड़ रुपये का सिंगल क्लिक से खातों में अंतरण किया गया
बैतूल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पंवार और कलेक्टर श्री सूर्यवंशी की उपस्थिति में कार्यक्रम का  आयोजन हुआ
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत जिले के 2 लाख 26 हजार किसानों के खाते में 45 करोड़ 22 लाख रुपए की राशि अंतरित : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
बैतूल 05 जुलाई 2024
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने टीकमगढ़ जिले के ग्राम छिपरी से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता की पहली किस्त के रूप में 1630 करोड़ की राशि प्रदेश के 81 लाख किसानों के खाते में अंतरित की। इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने लाडली बहना योजना एवं उज्जवला योजना के तहत लाभार्थी बहनों को गैस रिफिल अनुदान भी वितरित किए। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कलेक्टोरेट के सभागार में देखा व सुना गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अक्षत जैन, एडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद सहित लाभान्वित हितग्राही उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत 6 हजार रुपए की राशि किसानों को तीन किस्तों में प्रदाय की जाती है। योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 की प्रथम किस्त 2 हजार रुपए प्रति किसान से जिले के 2 लाख 26 हजार 146 हितग्राहियों को 45 करोड़ 22 लाख 92 हजार की राशि का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ.यादव द्वारा किया गया। इसमें बैतूल विधानसभा के 50547 हितग्राहियों को 10 करोड़ 10 लाख 94 हजार, भैंसदेही विधानसभा के 37957 हितग्राहियों को 7 करोड़ 59 लाख 14 हजार, मुलताई विधानसभा के 52974 हितग्राहियों को 10 करोड़ 59 लाख 48 हजार, आमला विधानसभा के 31544 हितग्राहियों को 6 करोड़ 30 लाख 88 हजार एवं घोड़ाडोंगरी विधानसभा के 53124 हितग्राहियों को  10 करोड़ 62 लाख 48 हजार की राशि अंतरित की गई।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत जिले की 2 लाख 76 हजार 705 लाभार्थी बहनों को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने 33 करोड़ 54 लाख 93 हजार 450 रूपए का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मार्च 2024 तक जिले की कुल 49135 लाड़ली बहनाओं के खाते में गैस रिफिल अनुदान की राशि 75 लाख 10 हजार 990 रूपए वितरित की गई।
तहसील एवं ग्राम पंचायतों में हुआ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
जिला एवं ब्लॉक स्तर पर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम वर्चुअली प्रोजेक्टर/बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा व सुना गया। इन प्रसारण की व्यवस्था ग्राम पंचायतों में भी सुनिश्चित की गई।