छिंदवाड़ा: सड़क हादसों को रोकने पुलिस महकमे ने अच्छी पहल की है. छिंदवाड़ा से झिरपा तक 110 किमी पर सड़क किनारे लगे पेड़ों की डालियां वाहन चालकों के लिए आफत बन रही थीं. खासकर सड़क के मोड़ पर फैली पेड़ों की डालियों की वजह से दूर से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते हैं. जिसकी वजह से दुर्घटनाओं का आंकड़ा बढ़ रहा था. सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग ने सड़क पर फैली डालियों को हटाने की कवायद शुरू की है.

एसपी ने शुरू की मुहिम, झाड़ियों की कटिंग
एसपी अजय पांडे की पहल पर शुरू हुए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क पर विजिबिलिटी में सुधार लाना है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके. लम्बे समय से सड़क पर झुकी पेड़-पौधों की डालियों की वजह से वाहन चालकों को मार्ग स्पष्ट नहीं दिखाई देते थे. जिससे यहां अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी. अब 110 किमी मार्ग के आसपास लगे पेड़ों की छंटनी शुरू कर दी गई है.

तीन मौतों के बाद शुरू किया अभियान
यातायात डीएसपी आरपी चौबे ने बताया कि, ''20 फरवरी को अम्बाड़ा में एक कार ने दो बुजुर्गों को रौंद दिया था. वहीं हादसे में कार सवार एक शख्स की भी मौत हो गई थी. घटनास्थल का मुआयना करने पर कार की तेज रफ्तार के अलावा हादसे की एक वजह यह भी सामने आई कि सड़क पर कर्व (मोड) था. यहां मोड़ पर झाड़ियां और आम के पेड़ की वजह से विजिबिलिटी कम होने से दुर्घटना की आशंका अधिक बढ़ गई थी.'' पुलिस अधीक्षक के माध्यम से सुधार के लिए एमपीआरडीसी (Madhya Pradesh Road Development Corporation) से पत्राचार किया गया था.

पुलिस विभाग की अपील, वाहन धीरे चलाएं
पुलिस विभाग ने जिलेवासियों से अपील की है कि छिंदवाड़ा से झिरपा मार्ग पर पेड़ की टहनियों की छंटाई का कार्य चल रहा है. इस अभियान में सहयोग देते हुए वे इस मार्ग पर वाहन सावधानीपूर्वक और धीमी गति से चलाएं.