ग्वालियर । पश्चिमी विक्षाेभ का असर रविवार काे ग्वालियर चंबल अंचल में भी दिखाई दिया है। भिंड में तेज आंधी चली है, जबकि मुरैना में आंधी के साथ झमाझम बारिश भी हुई है। वहीं ग्वालियर में भी दिन में तेज धूप रही है, लेकिन माैसम विभाग ने शहर में तेज आंधी के भी आसार जताए हैं। भिंड में आंधी के बीच छह मकानाें में भी आग लग गई। इन दिनाें ग्वालियर चंबल अंचल भीषण गर्मी से झुलस रहा है। सुबह 8 बजे ही सूरज के तेवर इतने तीखे हाे जाते हैं कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हाे जाता है। आज भी सुबह से ही कुछ ऐसी ही स्थिति थी। इसी वजह से ग्वालियर में भी अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। हालांकि भिंड, मुरैना की तरह ही ग्वालियर में भी शाम काे पश्चिमी विक्षाेभ का असर दिखाई देने लगा है। वहीं दतिया के सेवढ़ा अनुविभाग के थरेट सहित सेंथरी, कुदारी, सेंगुवा, पिपरौआ, जौनिया, चीना, दिगुवां, कंजौली, रायपुरा बुजुर्ग, सिलोचन पुरा, इगुई सहित कई गांवाें में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं।