*सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को प्रदान की कुर्सी* 
 
भैंसदेही महिलाओं को आर्थिक सहायता देकर संबल प्रदान करने वाली क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण कोटा लिमिटेड भैंसदेही शाखा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बैठने के लिए स्टील की दो थ्री लेयर पोर्ट चेयर दी गई। क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण कोटा लिमिटेड के एरिया मैनेजर रामेश्वर रोकड़े ने बताया कि समय-समय पर सामुदायिक दायित्व के तहत ऐसे कार्य किए जाते हैं। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीएमओ स्वाति बरखडे, एरिया मैनेजर रामेश्वर रोकड़े, ब्रांच मैनेजर दिनेश डीगरसे, असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर श्रीराम यदुवंशी, केंद्र मैनेजर सचिन, सुरेश, मयंक, प्रवीण मौजूद रहे। ब्रांच मैनेजर ने बताया कि भैंसदेही तहसील के अंतर्गत समुदाय स्वास्थ्य केंद्र भैंसदही को कुर्सियां प्रदान की गई है।