*पार्क में गंदगी फैलाने वालों एवं अवैध गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी*

भैंसदेही:-नगर में स्थित श्यामाप्रसाद मुखर्जी पार्क में नगर परिषद ने सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। इससे अब अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सकेगा।नपाध्यक्ष मनीष सोलंकी ने बताया कि पार्क में नगर परिषद द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए है ताकि असामाजिक तत्वो पर निगरानी रखी जा सके पार्क में कैमरे लगाने को लेकर पूर्व में चर्चा की गई थी और पार्क में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए है।इसके अतिरिक्त पार्क में गंदगी फैलाने वाले लोगों पर भी सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। ऐसे लोगों को कैमरे के माध्यम से चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी नपाध्यक्ष श्री सोलंकी ने चर्चा में आगे बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं इसके माध्यम से नगर में संचालित अवैध गतिविधियां व चोरी संबंधी घटनाओं पर नजर रखी जा सकेगी।श्यामाप्रसाद मुखर्जी उद्यान में नपाध्यक्ष मनीष सोलंकी के साथ नगर पालिका अधिकारी आत्माराव सावरे ने पार्क में पदस्थ कर्मचारियों को सफाई कार्य एवं सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर निर्देशित कर पार्क का भी निरीक्षण कर व्यवस्था जांची एवं कर्मचारियों को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश भी दिए।