डब्ल्यूसीएल कार्यालय अधीक्षक को रिश्वत लेते सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा
डब्ल्यूसीएल कार्यालय अधीक्षक को रिश्वत लेते सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा
डब्ल्यूसीएल कार्यालय अधीक्षक को रिश्वत लेते सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा
बैतूल मप्र - सारणी के डब्ल्यूसीएल कार्यालय के अधीक्षक को रिश्वत लेते सीबीआई की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है |बताया जा रहा है कि डब्ल्यूसीएल के भविष्य निधि कार्यालय में अधीक्षक के पद पर पदस्थ मुरलीधर धनानी ने डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा के बगडोना में स्थित रीजनल मैनेजर के पद पर कार्यरत कमल बाथरी की मौत के बाद परिवार से भविष्य निधि के लिए 6400 रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी | जिसके बाद मृतक के पुत्र शिवम बाथरी ने कार्यालय अधीक्षक मुरलीधर धनानि की शिकायत सीबीआई ऑफिस भोपाल में की थी |
शिकायत मिलने के बाद सीबीआई की टीम जांच के लिए बगडोना ऑफिस पंहुची जंहा मुरलीधर नही मिला उसके बाद एंजल ब्रेकिंग ऑफिस पंहुची टीम जंहा कार्यालय अधीक्षक को 6400 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है | सीबीआई की टीम दो गाड़ियों से आई थी एक टीम ने अधीक्षक के निवास शाहपुर में भी छानबीन की है |