बैतूल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ थाने में हुआ मामला दर्ज

 

बैतूल मप्र -  बैतूल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोनू बड़ोनिया पर बैतूल बाजार थाने में मामला दर्ज हुआ है | बैतूल बाजार निवासी महेंद्र बड़ोनिया ने मोनू बड़ोनिया और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि मोनू बड़ोनिया ने उनके नव निर्मित मकान में पेट्रोल डालकर आग लगाई और मकान पर काम करने वाले  मजदूरों को भी परेशान कर रहा था | घटना के सीसीटीवी फुटेज भी पीड़ित द्वारा उपलब्ध कराए गए है |

 

दरअसल बैतूल बाजार के आजाद वार्ड निवासी महेंद्र बड़ोनिया ने बताया वह अपने  मकान का सुधार कार्य करवा रहे है | जंहा मोनू बड़ोनिया द्वारा कार्य को रोका जा रहा है यंहा काम करने वाले मजदूरों को भी धमकी दी जा रही है | साथ ही रात में आकर मकान में पेट्रोल डालकर आग लगाई गई थी | पीड़ित महेंद्र बड़ोनिया का कहना है कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा पूरी  घटना की शिकायत 16 जनवरी को  बैतूल बाजार थाने और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की है |

 

इस पूरे मामले में बैतूल बाजार थाना प्रभारी एबी मर्सकोले ने बताया कि  महेंद्र बड़ोनिया और मोनू बड़ोनिया का जमीन को लेकर आपसी विवाद चल रहा है | महेंद्र बड़ोनिया की शिकायत पर घटना स्थल की जांच की गई उसके बाद मोनू बड़ोनिया और उसके साथी पर धारा 436 के तहत मामला दर्ज किया गया है /