भोपाल। कटार हिल्स पुलिस ने करीब दो माह पहले कॉलोनी में बने पार्क में रावण दहन करने वाले तीन लोगो के खिलाफ जॉच के बाद आगजनी का प्रकरण दर्ज किया है। इस दौरान पार्क में बच्चो के लिये लगाए गए झूले जल गए थे, इसकी शिकायत कॉलोनी निवासी एक महिला ने की थी। 
पुलिस के अनुसार हेवंश लाइफ सिटी कटारा हिल्स में रहने वाली आरती राजा दुबे पति राजा दुबे ने बीती 24 अक्टूबर को लिखित शिकायत करते हुए बताया था, कि दशहरा के दिन कालोनी में रहने वाले अमित मंडलोई, रामगोपाल और नवजीत और उनके परिचितों ने कॉलोनी में बच्चो के लिये बनाये गये पार्क में रावण और कुंभकरण के पुतला दहन का आयोजन किया था। आरोप है कि उन्होनें पार्क के झूले में पुतलो दहन किया जिसके कारण झूले जल गए। और कॉलोनी की सार्वजनिक संपत्ती को नुकसान पहुंचा है। बाद में महिला ने दहन करने वालो को झूले ठीक कराने के लिये कहा था, लेकिन उन्होंने उन्हें ठीक नहीं कराया। इसके बाद उन्होनें पुलिस से शिकायत की है। शिकायती आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने अमित मंडलोई, रामगोपाल और नवजीत के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।