अवैध गांजा लेकर जा रही कार नागपुर– बैतूल फोरलेन पर पलटी
अवैध गांजा लेकर जा रही कार नागपुर– बैतूल फोरलेन पर पलटी
बैतूल मप्र l नागपुर बैतूल सड़क मार्ग से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी निरंतर जारी है मंगलवार की सुबह फोरलेन पर झीठा पाठी के पास अवैध गांजा ले जा रही कार पलट गई मौके से कार चालक फरार बताया जा रहा है कार पलटने की सूचना पुलिस को मिली थी बैतूल बाजार पुलिस ने कार और गांजा बरामद कर कार्यवाही की है अज्ञात आरोपी कार की डिक्की में स्टेपनी रखने की जगह पर गांजे के पैकेट छिपाकर ले जा रहे थे l
देखें वीडियो
सापना जलाशय के पास फोरलेन पर एक सिल्वर रंग की कार के पलटने की सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद बैतूल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची थी l घटना सुबह की बताई जा रही है नागपुर की ओर से कार क्रमांक MH D1AL 3666 अवैध गांजा लेकर भोपाल की ओर जा रही थी इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और सड़क किनारे पड़े पत्थरों से टकरा कर पलट गई l कार की डिक्की में स्टेपनी टायर रखने की जगह पर छिपाकर गांजा रखा हुआ था साथ ही कार चालक के बाजू वाली सीट के सामने भी कुछ पैकेट पड़े थे l बैतूल बाजार पुलिस ने कार सीधी कर उसमे रखा गांजा बरामद कर कार्यवाही शुरू की करीब दस से बारह किलो गांजा बरामद किया गया एवं फरार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है पुलिस द्वारा कितना गांजा बरामद किया गया है इसकी जानकारी पुलिस ने नही दी है क्योंकि अभी कार्यवाही पूरी नहीं हो पाई थी l
बता दें की नागपुर बैतूल फोरलेन मार्ग से कार में छिपा कर अवैध गांजा तस्करी के कई मामले सामने आए है मिलानपुर टोल नाके पर भी पूर्व में कार, ट्रक में अवैध गांजा ले जाते नारकोटिक्स टीम ने पकड़ा है यह अवैध गांजा अधिकतर उड़ीसा से निकलता है जिसके बाद भोपाल के आसपास के इलाकों में भेजा जाता है l
इस मामले में बैतूल बाजार थाना प्रभारी नीरज पाल ने बताया की सापना के पास कार पलटने की सूचना मिली थी पुलिस ने मौके पर जाकर देखा था जिसमे गांजा बरामद हुआ है कार्यवाही जारी है l