बीएलओ को दिया जा रहा है क्षमता वर्धन प्रशिक्षण:

बीएलओ को दिया जा रहा है क्षमता वर्धन प्रशिक्षण:—भैंसदेही निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार भैंसदेही के सी एम राइस स्कूल में 14 जुलाई से 17 जुलाई तक बी एल ओ को क्षमता वर्धन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार हनोतिया ने की । तहसीलदार आठनेर श्रीमती कीर्ति डेहरिया भी उपस्थित रही। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया जा रहा है जिसमे बताया जा रहा है कि मतदाता सूची के अद्यतन,पहचान पत्र सत्यापन,नए मतदाता का नाम जोड़ने,मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं को सूची से हटाने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया जा रहा है। डिजिटल स्लाइड्स के माध्यम से बी एल ओ को पहचान फार्म कार्यक्षेत्र की जिम्मेदारियों मोबाईल एप का उपयोग एवं मतदाता जागरूकता अभियान की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित कर्मचारियों के द्वारा पूछे गये सवालों के जवाबो का समाधान विशेषज्ञों द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में विधानसभा क्षेत्र 133 के सभी बीएलओ कर्मचारी उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव हो सके। जमीनी स्तर पर कार्यरत बीएलओ कर्मचारी को पूरी तरह प्रशिक्षित करना है। विधानसभा क्षेत्र 133 के सभी 347 बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर संदीप राठौर, योगेश टीटारिया,जगदीश जीतपुरे,नामदेव वागदे,सुरेश झाड़े,श्याम कुमार डोंगरे,विश्वनाथ शुक्ला,एवं राजीव कुम्भारे, राजविजय ठाकुर, इंद्रजीत कश्यप, राजेश अलोने मुकेश कापसे, रमेश लोखंडे द्वारा बीएलओ कर्मचारियों को निर्वाचन से संबंधित कार्य की जानकारी दी जा रही है।