केबल वायर और अवैध कोयला चोर पुलिस की गिरफ्त में 

 

बैतूल मप्र l सारणी पुलिस ने केबल और कोयला चोरी के मामले के कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है l पाथा खेड़ा निवासी धमसिंह उम्र 58 वर्ष जवाहर नगर ने 3 जनवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी छतर पुर खदान से बिजली का केबल वायर 28 हजार रुपए कीमत का अज्ञात चोरी कर ले गए है l 

 

साथ ही छतरपुर खदान में दूसरी चोरी 17 जनवरी को फिर हुई जिसमे अज्ञात चोरों ने खदान के बिजली के खंबे से केबल चोरी कर ले गए थे जिसकी शिकायत संतोष नागले पिता रामप्रसाद नागले उम्र 40 साल निवासी एम.क्यू. न. 1234 शक्ति नगर शोभापुर कालोनी ने की थी l

 

अज्ञात आरोपियों के विरुध्द अपराध कायम कर विवेचना कि गई  पुलिस अधीक्षकसिमाला प्रसाद के आदेशानुसार से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के निर्देशन में एस.डी.ओ. पी. सारणी  रोशन कुमार जन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे के व्दारा चौकी पाथाखेडा से टीम गठित कर त्वारित कार्यावाही की गई l मुखविर सूचना के आधार पर सदेही बटी चौहान 2. जाम गिरी 3. मारोति 4. राकेश से पूछताछ कि गई जिन्होने दिनांक 02/01/2023 तथा 1 दिनांक 17/01/2023 कि रात्री मे छतरपुर 02 खदान में बिजली के केवल वायर चोरी कर आपस में बांटना स्वीकार किया आरोपीगण (1) मान्या उर्फ बटी चौहान पिता राजू चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी सुभाष नगर पाथाखेडा थाना सारणी जिला बैतूल (2) जाम गिरी पिता ज्ञानू गिरी उम्र 20 वर्ष निवासी बगडोना बस्ती थाना सारणी जिला बैतूल (3) मारोति आरसे पिता गरीबदास उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम शोभापुर गाँव थाना सारणी जिला चतूल (4) बिकी उर्फ राकेश खण्डेलवार पिता भगलाल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम शोभापुर गाँव थाना सारणी जिला बैतूल से अपराध क्र. 05/2023 धारा 380 भादवि तथा अपराध क्र. 32/2023 धारा 380 भादवि में चोरी गये केवल वायर तथा घटना में युक्त कुल्हाडी जप्त कि गई है तथा मुखविर सुचना पर आरोपी (1) मयुर पिता संजय सौदागर उम्र 21 वर्ष निवासी जगजीवन नगर पाथाखेडा थाना सारणी जिला बैतूल (2) मनीष पिता छितवा प्रजापति उम्र 32 वर्ष निवासी सुभाष नगर वार्ड नं. 22 थाना सारणी जिला बैतूल से सफेद रंग का वाहन  क्रमाक MP 40GA 1004 कोयले से भरा हुआ था 30 बोरी कोयला कीमती करीबन 10.000 रूपये का विधिवत्त जप्त कर आरोपी मयुर तथा मनीष को  खनिज अधिनियम में तीन अपराधों मे करीबन 5,00,000 पाँच लाख रूपये कि सम्पत्ति जप्त कि गई है l