बड़वानी ।   खरगोन से मजदूरों को लिए गुजरात जा रही निजी यात्री बस (वंश ट्रेवल्स) आज खंडवा बड़ोदा मार्ग बड़वानी बाईपास पर शुक्रवार रात 7:30 बजे पलट गई। जिसमें करीब 15 लोग घायल हो गए हैं। बस में सवार यात्रियों के अनुसार उसमें क्षमता से ज्यादा सवारी भरी हुई थी। सीएम डा मोहन यादव ने भी कलेक्टर से बात कर घटना की जानकारी ली और घायलों के इलाज के लिए निर्देश दिए। हादसे की सूचना के तत्काल बाद बड़वानी पुलिस मौके पर जा पहुंची, लेकिन बस चालक मौके से फरार हो गया था। यात्रियों के अनुसार बस में क्षमता से अधिक सवारी भरी हुई थी और ड्राइवर शराब के नशे में था। सभी लोग गुजरात मजदूरी के लिए जा रहे थे।

घटना के बाद एंबुलेंस घटना स्थल पहुंची, जिसमें घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। घायलों में ज्यादा संख्या बच्चों की है, वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी दिनेश चौहान ने बताया की बस दुर्घटना के बाद से चालक मौके से फरार है, हमने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया है। फिलहाल मामला विवेचना में लिया है कितने लोग सवार थे जानकारी जुटाई जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़वानी में हुए सड़क दुर्घटना के संबंध में जिला कलेक्टर से बात कर जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने घायलों के समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।