परमंडल जोड़ पर बस और ट्रक में हुई भिड़ंत, 10 लोग घायल

*ग्राम परमंडल जोड़ पर बस और ट्रक में हुई भिड़ंत, 10 लोग घायल*
*मुलताई* ✍️ विजय खन्ना
बैतूल हाईवे के ग्राम परमंडल जोड़ पर मुलताई से बैतूल जा रही निजी बस और हाईवे से बैतूल की ओर से आ रहे ट्रक में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बस चालक सहित 10 लोग घायल हो गए। शुक्रवार को सुबह 11 बजे के दरमियान मुलताई के बस स्टैंड से यात्रियों को सवार कर एन ए खान बस सर्विस की बस बैतूल की ओर रवाना हुई थी। बस मुलताई से निकलकर हाईवे के परमंडल जोड़ पर पहुंचकर फोरलेन मार्ग की दूसरी लेन पर जाने के लिए फोरलेन मार्ग क्रॉस कर रही थी। इस दौरान बैतूल की और से आ रहे ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई। जोरदार टक्कर से बैतूल की ओर जा रही बस का सामने का हिस्सा मुलताई की तरफ हो गया ।वहीं ट्रक डिवाइडर पर जाकर रुक गया। परमंडल जोड़ पर स्थित न्यू गुरु कृपा चाय नाश्ता पॉइंट के कर्मचारियों के साथ आसपास के होटल में काम कर रहे कर्मचारियों ने बस में सवार घायलों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में बस चालक राजेश साहू 49 साल निवासी ग्राम तिवरखेड़, इंदिरा डोंगर दिए 59 साल निवासी मुलताई,कल्पना विजय विश्वकर्मा 50 साल निवासी मुलताई,
भरत सिंह रघुवंशी 65 साल निवासी ग्राम चिखलीकला, रेखा डोंगरदिए 50 साल निवासी बैतूल बाजार, प्रज्वल शिवहरे 17 साल निवासी मुलताई, नंदन सिंग 56 साल निवासी ग्राम सूखाखेड़ी को सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाया। जहां घायलों का उपचार किया गया ।घायलों में बस चालक राजेश साहू और भरत सिंह रघुवंशी को अधिक चोट आई है।अन्य घायलो की निजी अस्पतालों में उपचार के लिए जाने की जानकारी मिली है।