अमरनाथ गुफा के पास फटा बदल, हादसे में 10 लोगों की हुई मौत एनडीआरएफ ने की पुष्टि

 
अमरनाथ गुफा के पास बादल फट गया. बादल फटने के बाद पानी का ज़बरदस्त सैलाब आ गया. इस घटना में 10 लोगों के मौत की खबर है.  एनडीआरएफ मुताबिक 10 लोगों की जान गई है आठ लोगों के शव बरामद किए जा चुके है | घटना शाम 5 बजे की गुफा के पास बदल फटने से पानी का सैलाब अमरनाथ गुफा के पास ही कई कैंपों के पास से होकर गुजरा |
 
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा, बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आयी फ्लैश फ्लड के संबंध में मैंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है. NDRF, CRPF, BSF और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं. लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है. सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूं.
राहत और बचाव कार्य जारी है. ये हादसा करीब शाम साढ़े पांच बजे हुआ है.
इस हादसे पर आईटीबीपी का बयान सामने आया है. उसने कहा कि कुछ लोगों के बहने की खबर है.
 

इस हादसे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आयी बाढ़ के संबंध में मैंने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात कर स्थिति की जानकारी ली है. एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं. लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है. सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूं." 

 

लगातार हो रही थी बारिश 

 

वहीं पहलगाम संयुक्त पुलिस नियंत्रण कक्ष की ओर से कहा गया कि अमरनाथ गुफा के निचले इलाकों में शाम करीब 5.30 बजे बादल फटने सूचना मिली थी. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों द्वारा बचाव कार्य जारी है. ITBP की ओर से कहा गया कि बचाव दल काम पर हैं. ITBP की टीमें अन्य एजेंसियों के साथ बचाव अभियान में हैं. कुछ लोगों के बहने की खबर है. सैलाब से कई लोगों को निकाला भी गया है. बताया जा रहा है कि यहां काफी समय से लगातार बारिश हो रही थी. जिसके बाद आज शाम बादल फट गया. बादल फटने के बाद सैलाब तीर्थयात्रियों के टेंटों के बीच से निकला. एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य कर रही है चूंकि अंधेरा हो चुका है इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई हो रही है फिलहाल यात्रा रोक दी गई /