*ग्राम हिवरखेड़ में घर में रखी पलंग पेटी के अंदर मिला युवक का जला हुआ शव*,*नर कंकाल में तब्दील हो गया था शव*

*मुलताई।*✍️ विजय खन्ना 

थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रभात ब्लाक के ग्राम हिवरखेड़ में ग्राम के निवासी युवक का शव  स्वयं के मकान में कमरे में रखी पलंग पेटी में मिला। मृतक आग से जलकर कंकाल में तब्दील हो गया था। 
            मासोद पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बसंत अहाके ने बताया सोमवार सुबह 9:30 के दरमियान ग्राम हिवरखेड में ग्रामीणों ने रामराव महाजन की कॉलोनी में स्थित बलराम गायकी 31साल के मकान में आग का धुआं उठते देखा तो पानी जुटाकर आग बुझाने का प्रयास किया। और ग्राम के पहुंच मार्ग पर स्थित सावंगी जोड़ पर रहने वाले बलराम के पिता रमेश गायकी को इस बात की जानकारी दी। रमेश गायकी पुत्र के मकान पर पहुंचा जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। आग पर काबू पाने के बाद ग्रामीणों ने घर के अंदर जाकर देखा तो घर के कमरे में रखी पलंग पेटी में बलराम का जला हुआ शव नजर आया। रमेश ने घटना की जानकारी मासोद पुलिस चौकी में दी । उप निरीक्षक  श्रीअहाके ने बताया मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। उप निरीक्षक श्री अहाके ने बताया ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि जब घर में आग लगी देखी तब घर का दरवाजा हल्का खुला हुआ नजर आ रहा था। इन परिस्थितियों में मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। गौरतलब है कि रमेश गायकी के तीन पुत्र है। एक पुत्र गुजरात में काम करता है। जिसके पास उसकी मां देवकूबाई भी रहती है ।जबकि बलराम कॉलोनी में बने मकान में अकेला रहता था। बलराम भी गुजरात में काम करता था और तीन माह पूर्व ही ग्राम हिवरखेड वापस आया था।