बूचड़खाने पर चला बुलडोजर,दो आरोपी गिरफ्तार पुलिस करेगी एनएसए की कार्यवाही –एसपी

 

बैतूल मप्र l खेड़ला किला रावनवाड़ी में बने बूचड़ खाने के अतिक्रमण को पुलिस की टीम ने निस्तेनाबुद कर दिया है l आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इलाके में शांति बनी हुई है l

 

  दरअसल शनिवार की रात  खेड़ला किला रावणवाणी में स्थित बूचड़ खाने में गौ हत्या कर मांस बेचने की सूचना बजरंग दल को लगी थी मौके पर पन्हुचे गौरक्षक और पुलिस की टीम ने घटना स्थल से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था l रविवार को पुलिस ने पकड़े गए आरोपी  जिसमे खेत मालिक अमीन,उसका साथी मुसर्रफ शामिल है और तीन अन्य आरोपी आयूब और जावेद फरार हो गए है सभी आरोपियों की खिलाफ गौवंश वध का मामला दर्ज हुआ है इलाके में चल रहे बूचड़ खाने की वजह से आक्रोश और तनाव की स्थिति थी l

 

इस घटना पर एस पी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया की पकड़े गए आरोपियों पर मामला दर्ज कर आरोपी के खेत पर बने बूचड़ खाने को और अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से निस्तेनाबूद कर दिया गया है अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है आरोपियों पर एनएसए की कार्यवाही की जाएगी इलाके अभी शांति बनी हुई है l