बिलासपुर- तोरवा थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिक को भगाकर दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है मामले में सामाजिक संगठन के पदाधिकारी बीपी सिंह ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार के अनुसार तोरवा क्षेत्र में रहने वाली नाबालिक 8 फरवरी को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी परिजन ने इसकी शिकायत करते हुए अपने बेटी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फैसला कर ले जाने की आशंका व्यक्त की इस पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जहां शुरू कर दी जांच के बाद गायब बालिका शहर में ही मिल गई पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिला अंतर्गत ग्राम राठ निवासी इमरान बेग 21वर्ष से हुई वह यहां अपने रिश्तेदारों के यहां आया था उसने युवती को शादी के साथ देकर अपने साथ ले गया इस बीच उसने किशोरी को नशीला पदार्थ पिला दिया किशोरी से दुष्कर्म कर किया इसके आधार पर पुलिस पास्को एक्ट सहित दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपित को तलाश शुरू कर दी इस बीच आरोपित फरार हो गया एस पी रजनेश सिंह के निर्देश पर टीम ने यूपी रवाना की गई पुलिस की टीम आरोपित खोजना अप पहुंची तो आरोपी वहां से भाग निकला इस बीच पुलिस युवक की तलाश करती रही और युवक बार-बार अपना ठिकाना बदलता रहा।
मामला ठंडा पड़ता देख देवरी खुर्द के भाजपा नेता बी पी सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह से की इसके बाद हरकत में आई तोरवा पुलिस ने युवक इमरान बेग व कामरान को गिरफ्तार कर लिया
युवती के परिजनों को मिल रही धमकी
इस पूरे मामले में शहरुख खान नाम के युवक द्वारा युवती के परिजनों को बार-बार धमकी देने का मामला सामने आया है बीते कुछ दिनों से युवक बार-बार युवती के माता-पिता को जान से मारने की धमकी और केस को रफा दफा करने उन पर दबाव बना रहा है जिसकी शिकायत तोरवा थाने में की गई मगर शाहरुख खान पर कोई एफआईआर नही की गई।
इसी मामले को लेकर कल युवती के परिजन मीडिया से मुखातिब हुए और आरोप लगाया कि तोरवा पुलिस के समक्ष बार-बार शिकायत करने पर भी पुलिस शहरूख पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है परिजनों ने यह भी कहा कि तो तोरवा थाने में पदस्थ राठौर नमक पुलिसकर्मी उन्हें थाने से भगा दिया इतना ही नहीं थाना प्रभारी का मामले मे ढुलमुल रवैया क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है
आज इस मामले को लेकर परिजन उच्च स्तरीय शिकायत कर सकते है।
चिल्ला दरबार से मामला आया सामने.
देवरी खुर्द में मकान में अवैध कब्जे चिल्ला दरबार की घटनाएं पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। यही कारण है कि प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस मामले को लेकर अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने चिल्ला दरबार को निस्तेनाबूत तो कर दिया लेकिन अटल आवास क्षेत्र में पहले इस मकड़ जाल को हटाने अभी भी प्रशासन पूरी तरह सफल नहीं हो पाया है मामले में जांच अभी जारी है….