दिनों से गायब बालक राइस मिल के टैंक में मृत मिला

दो दिनों से गायब बालक राइस मिल के टैंक में मृत मिला
बैतूल मप्र l दो दिनों से लापता बालक रईस मिल के टैंक में मृत मिला l बताया जा रहा है की 14 वर्षीय बालक तन्मय पिता पुस्पेंद्र साहू निवासी बडोरा रविवार से गायब था जिसकी गुम इंसान शिकायत बैतूल बाजार थाने में दर्ज कराई गई थी शिकायत के बाद बैतूल बाजार पुलिस ने बालक की खोजबीन की थी लेकिन बालक का पता नही चल सका था मंगलवार को बालक अपने पिता की ही रईस मिल में मृत अवस्था में मिला l
दरअसल बालक तन्मय उम्र 14 वर्ष भारत भारती स्कूल में पढ़ता था और वह छुट्टी में घर आया हुआ था और वह अपनी साइकिल से दनोरा रोड स्थित अपने पिता की राइस मिल रविवार को गया था वंही से वह गायब हो गया था l परिजनों ने बैतूल बाजार थाने में गुम इंसान की शिकायत दर्ज कराई थी l बैतूल बाजार पुलिस ने धारा 363 का मामला दर्ज कर बालक की तलाश जारी की थी l
बैतूल बाजार थाना प्रभारी बबिता धुर्वे ने बताया की बालक की तलाश के दौरान रईस मिल में बालक की साइकिल और उसके जूते रईस मिल में ही थे लेकिन परिजनों ने बालक के परिजनों ने बालक के अपहरण होने की बात की जिस पर बालक की तलाशी और पूछताछ की गई थी। मंगलवार को राइस मिल में काम करने वाली महिला कर्मचारी को राइस मिल से निकलने वाले चावल में खून आता दिखाई दिया जब मशीन बंद कर मिल के धान के टैंक में देखा गया तो बालक तन्मय दिखाई दिया l
बालक तन्मय रविवार को राइस मिल गया था और वंहा खेलते हुए धान पिराई के टैंक तक पंहुचा होगा और वह टैंक में गिर गया होगा जिसके बाद टैंक में धान भरने का कार्य होता रहा धान की गर्मी से बालक का शरीर काला पड़ चुका था और टैंक में चोट लगने की वजह से घायल हो गया था जिसके बाद मंगलवार की सुबह धान पिराई के दौरान चावल में खून दिखाई देने पर मृत बालक को देखा गया था l पुलिस ने मृत बालक के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है l