अवैध देशी पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार


बैतूल – पुलिस की दबिश में एक युवक देशी पिस्टल के गिरफ्तार हुआ है 

पुलिस अधीक्षक  निश्चल एन. झारिया द्वारा जिले में अवैध हथियारों सम्बंधित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं ऐसे मामलों में त्वरित कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  कमला जोशी एवं एसडीओपी मुलताई  शिवकुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना बोरदेही पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है, 


29 जुलाई को  मुखबिर  से पुलिस को सूचना मिली की ग्राम बारंगवाड़ी में एक व्यक्ति अपने पास एक पिस्टल लेकर घूम रहा है सूचना के आधार पर आरोपी को दबिश देकर पुलिस ने  पकड़ा था l गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से रखा देशी पिस्टल बरामद किया गया, जिसके आधार पर थाना बोरदेही में अपराध क्रमांक 265/2025 धारा  25 आयुध अधिनियम 1959के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।


पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी. राहुल पिता भीम सिंह श्रीवास उम्र 26 साल निवासी ग्राम बारंगवाड़ी
को गिरफ्तार कर  कब्जे से 1 देशी पिस्टल बरामद कर न्यायालय आमला में प्रस्तुत किया गया  देसी पिस्टल की अनुमानित कीमत ₹15000 बताई जा रही है l